Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC UPTE Exam 2023: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा सेवा परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, अधिसूचना जारी

    Updated: Fri, 22 Dec 2023 08:12 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन / प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन 21 दिसंबर 2023 से शुरू हो गए हैं और 18 जनवरी ...और पढ़ें

    Hero Image
    UPPSC UPTE Exam 2023: उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन / प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा 2023 के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है। आयोग द्वारा बुधवार, 20 दिसंबर 2023 को जारी अधिसूचना (सं.ए-10/ई-1/2023) के अनुसार, इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बृहस्पतिवार, 21 दिसंबर से शुरू हो गई है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में 18 जनवरी 2024 तक जमा कराना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन 22 जनवरी 2024 तक सबमिट कर लेना होगा। इसके बाद आयोग द्वारा अप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपेन की जाएगी, जिसके माध्यम से उम्मीदवार सबमिट किए गए आवेदन में त्रुटि सुधार (यदि कोई हो) कर सकेंगे। आवेदन सुधार की आखिरी तारीख 29 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है।

    UPPSC UPTE Exam 2023: कहां और कैसे करें आवेदन?

    उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को यूपी राज्य लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट पर वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा और इसके बाद पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 225 रुपये निर्धारित है।

    अधिसूचना डाउनलोड लिंक

    यह भी पढ़ें - LIVE UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की अधिसूचना जल्द होगी जारी uppbpb.gov.in पर

    UPPSC UPTE Exam 2023: कौन कर सकता है आवेदन?

    इसी प्रकार, यूपीपीएससी ने उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परीक्षा 2023 के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक अर्हता स्नातक निर्धाित की है, जिसे विस्तृत अधिसूचना में देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1983 से पहले तथा 1 जुलाई 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। यूपी के मूल निवासी विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जानी है।

    यह भी पढ़ें - UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड डेरी एवं गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें अप्लाई