Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC Recruitment 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, यहां करें तुरंत अप्लाई

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 09:50 AM (IST)

    यूपीपीएससी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों ने नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की हो। यहां देखें पूरी डिटेल्स।

    Hero Image
    UPPSC Recruitment 2025: यहां देखें पूरी डिटेल्स।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से (UPPSC) असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यूपीपीएससी की आधिकारिक अधिसूचना के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 1253 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 अक्तूबर, 2025 निर्धारित की गई है। इसके अलावा, आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर, 2025 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन शुल्क

    सामान्य व ओबीसी उम्मीदारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये और प्रोसेसिंग फीस के रूप में 25 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा, एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 40 रुपये और प्रोसेसिंग फीस के लिए 25 रुपये जमा करने होंगे। साथ ही दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। हालांकि दिव्यांग उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग फीस के रूप में 25 रुपये जमा करने होंगे।

    शैक्षणिक योग्यता

    असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों ने नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट उत्तीर्ण किया हो।

    आयु-सीमा

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    कैसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 अंकों के 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: BPSC 71st CCE Admit Card 2025: आज जारी होगा एडमिट कार्ड, यहां bpsc.bihar.gov.in से कर सकेंगे डाउनलोड

    comedy show banner
    comedy show banner