Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC Recruitment 2025: सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, इस दिन ओपन होगी एप्लीकेशन विंडो

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 12:33 PM (IST)

    यूपीपीएससी ने असिस्टेंट टीचर की भर्ती परीक्षा के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। विस्तृत विज्ञापन 28 जुलाई को जारी किया जाएगा। इस नोटिफिकेशन के तहत असिस्टेंट टीचर की 7000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    UPPSC Recruitment 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

     जॉब डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से सहायक अध्यापक की भर्ती परीक्षा के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। फिलहाल आयोग की ओर से सहायक अध्यापक परीक्षा के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है, लेकिन इस भर्ती परीक्षा से संबंधित विस्तृत विज्ञापन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 28 जुलाई, 2025 को जारी कर दिया जाएगा। साथ ही जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे 28 जुलाई, 2025 से सहायक अध्यापक के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन भर्ती परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 04 सितंबर, 2025 को आवेदन शुल्क का भुगतान और आवेदन-पत्र में संशोधन कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद संबंधित विवरण

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से सहायक अध्यापक की भर्ती परीक्षा के तहत कुल 7466 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जारी शॉर्ट विज्ञापन के तहत राजकीय विद्यालयों के अंतर्गत पुरुष शाखा हेतु 4860 रिक्तियां, महिला शाखा हेतु 2525 रिक्तियां और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अन्तर्गत कुल 81 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही आयोग की ओर से इन पदों पर भर्ती बढ़ व घट भी सकती है।

    आयु-सीमा

    आवेदन करने के लिए 01 जुलाई, 2025 के अनुसार उम्मीदवारों ने 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का जन्म 02 जुलाई, 1985 से पूर्व या तथा 01 जुलाई, 2004 के बाद नहीं होना चाहिए। अन्यथा वे आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे।

    शैक्षणिक योग्यता

    उम्मीदवार आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 28 जुलाई, 2025 से देख सकेंगे। साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन शुरू होने से पूर्व ही एकल अवसरीय पंजीकरण OTR नंबर प्राप्त करना सुनिश्चित करें, क्योंकि आयोग द्वारा OTR आधारित ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए आप 28 जुलाई को पूरा विज्ञापन देख सकेंगे। 

    यह भी पढ़ें: SSC CHSL 2025: एसएससी सीएचएसएल भर्ती में शामिल होने के तुरंत कर लें अप्लाई, कल है लास्ट डेट, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई