UPPSC Recruitment: उत्तर प्रदेश मद्यनिषेध, आबकारी, आयुष व अन्य विभागों में सरकारी नौकरियां, आज ही करें आवेदन
UPPSC Recruitment 2023 उत्तर प्रदेश सरकार के मद्यनिषेध विभाग आबकारी विभाग भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग आयुष (आयुर्वेदिक) विभाग और आयुष (होमियोपैथी) विभाग में कुल 16 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 2 मार्च 2023 को समाप्त होने जा रही है।

एजुकेशन डेस्क। UPPSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के इच्छुक या यूपीपीएससी भर्तियों की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के मद्यनिषेध विभाग, आबकारी विभाग, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, आयुष (आयुर्वेदिक) विभाग और आयुष (होमियोपैथी) विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन विभागों में विभिन्न रिक्ति पदों की कुल 16 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया आज यानि वीरवार, 2 मार्च 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन कर लें।
यह भी पढ़ें - UPPSC PCS Notification 2023: इस बार 173 पदों के लिए आयोजित होगी यूपी पीसीएस परीक्षा, आवेदन शुक्रवार से
UPPSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती के पदों के विवरण
- मद्यनिषेध विभाग में क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी - 2 पद
- आबकारी विभाग में प्राविधिक अधिकारी (प्राविधिक सेवा) - 2 पद
- भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में सहायक वेधन अभियंता - 1 पद
- आयुष (आयुर्वेदिक) विभाग में प्राचार्य (आयुर्वेद) - 5 पद
- आयुष (होमियोपैथिक) विभाग में प्राचार्य (होमियोपैथी) - 6 पद
UPPSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विभाग द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और सीधे ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 105 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना लिंक पर जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।