UPPSC APO Recruitment 2025: यूपीपीएससी ने जारी किया शॉर्ट नोटिफिकेशन, 16 सितंबर से शुरू होगी एप्लीकेशन विंडो
यूपीपीएससी की ओर से UPPSC APO Recruitment 2025 के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 16 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन से संबंधित पूरी डिटेल्स यहां देखें।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। बता दें, फिलहाल आयोग की ओर से विज्ञापन से संबंधित शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। विस्तृत विज्ञापन 16 सितंबर को जारी किया जाएगा। साथ ही इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से सहायक अभियोजन अधिकारी के कुल 182 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जो उम्मीदवार UPPSC APO 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे इन पदों के लिए 16 सितंबर, 2025 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन पत्र में सुधार 24 अक्टूबर तक कर सकते हैं।
कितने पदों पर होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के कुल 182 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। रिक्तियों से संबंधित अधिक जानकारी उम्मीदवार 16 सितंबर को विस्तृत विज्ञापन जारी होने के बाद देख सकते हैं।
आयु-सीमा
सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 01 जुलाई, 2025 के अनुसार 21 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों का जन्म 02 जुलाई, 1985 से पहले और 01 जुलाई, 2004 से बाद नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। शैक्षणिक मापदंड से संबंधित अधिक जानकारी उम्मीदवार विस्तृत विज्ञापन जारी होने के बाद देख सकते हैं।
कैसे कर सकेंगे अप्लाई
यूपीपीएससी की ओर से UPPSC APO 2025 का रजिस्ट्रेशन लिंक 16 सितंबर को एक्टिव कर दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
- सहायक अभियोजन अधिकारी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर विजिट करना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब मांगी गई जानकारी को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
- फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे दर्ज की गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: IB ACIO Admit Card 2025: टियर-1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 16 सितंबर से होगी शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।