IB ACIO Admit Card 2025: टियर-1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 16 सितंबर से होगी शुरू
इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से IB ACIO 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे अब वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आईबी की ओर से परीक्षा का आयोजन 16 17 और 18 सितंबर को किया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर IB ACIO 2025 टियर-1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 13 सितंबर को जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने टियर-1 की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से कुल 3717 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें 1537 पद सामान्य उम्मीदवारों के लिए, 442 पद ओबीसी के लिए, 946 पद ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए, 566 पद एससी के लिए और 226 पद एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
इस दिन होगी परीक्षा
इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से IB ACIO 2025 टियर-1 परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 16, 17 और 18 सितंबर को किया जाएगा।
IB ACIO Admit Card 2025: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- टियर-1 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबाइट पर mha.gov.in जाकर विजिट करना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर What's New पर क्लिक करें।
- अब निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और पासवर्ड को दर्ज करें।
- लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
टियर-1 परीक्षा पैटर्न
उम्मीदारों का चयन टियर-1, टियर-2 और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। टियर-1 की परीक्षा में उम्मीदवारों से करंट अफेयर्स, सामान्य अध्ययन, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, रीजनिंग और अंग्रेजी विषय से 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्ष एक घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।