Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPSC PCS Final Result 2024: पीसीएस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, देवांशु शिवहरे ने किया टॉप

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:11 AM (IST)

    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से MPPSC PCS Final 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। इसके साथ ही इस परीक्षा में देवांशु शिवहरे ने पहला स्थान ऋषव अवस्थी ने दूसरा स्थान और अंकित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

    Hero Image
    MPPSC PCS Final Result 2024: यहां देखें पूरी जानकारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से MPPSC PCS Final 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार एमपीपीएससी की मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी कर दिया गया है। बता दें, एमपीपीएससी की ओर से फाइनल रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। साथ ही देवांशु शिवहरे ने पहला स्थान प्राप्त कर परीक्षा में टॉप किया है। परीक्षा में दूसरा स्थान ऋषव अवस्थी और तीसरा स्थान अंकित ने प्राप्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डेट को हुई थी परीक्षा

    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई गई थी।

    MPPSC PCS Final Result 2024: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

    जो उम्मीदवार MPPSC PCS Final 2024 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं।

    • पीसीएस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर विजिट करें।
    • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
    • अब "Written Exam Result (Main)" लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।
    • रिजल्ट देखने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

    1. देवांशु शिवहरे

    2. ऋषव अवस्थी

    3. अंकित

    4. शुभम

    5. हर्षिता दवे

    6. रुचि जाट

    7. नम्रता जैन

    8. गिरराज परिहार

    9. स्वर्णा दीवान

    10. विक्रमदेव सरयम

    11. शिवानी सिरमचे

    12. जतिन ठाकुर

    13. हिमांशु सोनी

    यह भी पढ़ें: BPSC 71st Prelims Exam: बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू, परीक्षा केंद्र में जाने से पहले यहां देखें जरूरी दिशानिर्देश