Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 71st Prelims Exam: बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा कल से शुरू, परीक्षा केंद्र में जाने से पहले यहां देखें जरूरी दिशानिर्देश

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:25 PM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से कल यानी 13 सितंबर को बिहार राज्य के 37 जिलों के 912 परीक्षा केंद्रों में BPSC 71st Prelims Exam 2025 आयोजित कराई जाएगी। जो उम्मीदवार कल बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं वे यहां जरूरी दिशानिर्देश देख सकते हैं।

    Hero Image
    BPSC 71st Prelims Exam: एक पाली में होगी परीक्षा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से BPSC 71st Prelims Exam 2025 कल यानी 13 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी। बीपीएससी की ओर से प्रारंभिक परीक्षा केवल एक पाली में दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। इसके साथ ही प्रारंभिक परीक्षा बिहार राज्य के 37 जिलों के 912 परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई जाएगी। ऐसे में जो उम्मीदवार बिहार में उच्च पदों पर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, उनके लिए यह परीक्षा बेहद ही महत्वपूर्ण है। इसलिए जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, वे परीक्षा केंद्र में जाने से पहले जरूरी नियम व शर्तों को एक बार ध्यान से जरूर पढ़ लें, ताकि परीक्षा वाले दिन अंतिम समय में आपको कोई परेशानी न हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरी नींद लें

    जो उम्मीदवार कल BPSC 71st Prelims Exam परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र में जाने से पहले अपनी नींद को पूरा कर लें। साथ ही आज केवल उन्हीं टॉपिक्स का रिवीजन करें, जिसे आपने तैयारी के दौरान पढ़ा था और आज कुछ भी नया पढ़ने की कोशिश न करें। इसके साथ ही परीक्षा वाले दिन बिल्कुल शांत मन से परीक्षा दें और हर एक प्रश्न को ध्यान से पढ़ें।

    ढ़ाई घंटे पहले पहुंचे

    परीक्षा वाले दिन अंतिम समय में आपको कोई तनाव न हो इसलिए निर्धारित समय से ढाई घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचने का प्रयास करें। इसके साथ ही परीक्षा से एक घंटे पहले यानी 11 बजे प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कल तय तिथि पर ही पहुंचे।

    एडमिट कार्ड जरूर साथ लाएं

    परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर साथ लाएं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ जरूरी आईडीम और पासपोर्ट साइज फोटो लाना भी अनिवार्य है। बता दें, बगैर ए़डमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

    इन चीजों पर होगा बैन

    परीक्षा में इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस जैसे स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ईयरफोन, ब्लूटूथ आदि को लाना बैन है। यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा के दौरान इन सामग्री का उपयोग करते हैं, तो उन पर आयोग द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा में व्हाइट प्लूड, मार्कर, ब्लेड आदि पर भी बैन है।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan Police Bharti Pariksha 2025: राजस्थान कांस्टेबल की परीक्षा 13 सितंबर से शुरू, यहां sso.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड