Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC APO Recruitment 2025: सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन आज से, लॉ में ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 10:49 AM (IST)

    यूपीपीएससी असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस आज यानी 16 सितंबर से शुरू हो रही है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकेंगे। इस भर्ती के जरिये कुल 182 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    Hero Image
    UPPSC APO Recruitment 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (APO) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन आज यानी 16 सितंबर से स्टार्ट हो रहे हैं। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और लॉ में डिग्री प्राप्त कर चुके हैं उनके पास इस भर्ती में शामिल होने मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग्यता एवं मापदंड

    इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन फीस जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 125 रुपये वहीं एससी, एसटी वर्ग के लिए 65 रुपये निर्धारित है। पीएच कैटेगरी से आने वाले अभ्यर्थियों को केवल 25 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। फीस ऑनलाइन माध्यम जमा की जा सकती है।

    स्वयं भरा जा सकता है फॉर्म

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए स्वयं ही एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है। आपकी सहूलियत के लिए आवेदन की स्टेप्स एवं फॉर्म का लिंक यहां उपलब्ध करवाया जा रहा है।

    • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Notifications/ Advertisements में जाकर भर्ती से संबंधित अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना। होगा
    • पंजीकरण होने के बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करें।
    • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

    UPPSC APO Recruitment 2025 Onilne Form Link

    भर्ती से जुड़ी डिटेल आज विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर साझा की जाएगी। इसके बाद आप भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल भी चेक कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ें- UP Police Bharti 2025: यूपी पुलिस विभाग में 30 हजार पदों पर होगी भर्ती, कॉन्स्टेबल के 22605 पदों के लिए आवेदन नवंबर से