Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Home guard Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में होम गार्ड के 45000 पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, आवेदन जल्द होंगे शुरू

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 03:16 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में होम गार्ड के 45000 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर आवेदन जल्द ही शुरू होंगे। साथ कक्षा दसवीं उत्तीर्ण उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image

    UP Home guard Recruitment 2025: दसवीं पास युवाओं के लिए मौका।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ओर से होम गार्ड के 45000 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में सरकारी पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। हालांकि अभी होम गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए बोर्ड की ओर से शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है, लेकिन जल्द ही इन पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि विस्तृत विज्ञापन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    पात्रता मानदंड

    • उत्तर प्रदेश में होम गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए या उत्तर प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से उसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होनी चाहिए।
    • होम गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। आयु-सीमा में छूट से संबंधित अधिक जानकारी उम्मीदवार जल्द ही विस्तृत विज्ञापन में देख सकेंगे।

    परीक्षा पैटर्न

    लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित कराई जाएगी, जिसमें सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल दो घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी।

    शारीरिक मानक परीक्षा पैटर्न

    सामान्य और अनुसूचित जाति पुरुष उम्मीदवरों की ऊंचाई 168 सेमी और अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों की ऊंचाई 160 सेमी निर्धारित की गई है। इसके साथ ही सामान्य और अनुसूचित जाति महिलाओं की ऊंचाई 152 सेमी और अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों की ऊंचाई 147 सेमी निर्धारित है। साथ ही महिला उम्मीदवारों का न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम होना चाहिए।

    शारीरिक दक्षता परीक्षा

    शारीरिक मानक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा परीक्षा में शामिल किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा पमें सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 28 मिनट में और महिला उम्मीदवारों को 2.4 किलोमिटर की दौड़ 16 मिनट में पूरी करना अनिवार्य है।

    यह भी पढ़ें: RSSB Primary Teacher Recruitment 2025: राजस्थान प्राइमरी टीचर के 5636 पदों पर आवेदन आज से शुरू, 21 जनवरी को होगी परीक्षा