UKSSSC Recruitment 2025: असिस्टेंट टीचर के पदों पर आवेदन कल से स्टार्ट, एक लाख से अधिक मिलेगी सैलरी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से UKSSSC Assistant Teacher 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार इन पदों के लिए कल यानी 17 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीएड की डिग्री होनी चाहिए। यहां देखें पूरी जानकारी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी। जो उम्मीदवार सहायक अध्यापक के सरकारी पदों पर नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर कल से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से सहायक अध्यापक के कुल 128 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर, 2025 निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे।
कितना मिलेगा वेतनमान
सहायक अध्यापक के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 44,900 रुपये से लेकर रुपये 1,42,400 प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
पात्रता मानदंड
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। इसके अलावा, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। उत्तराखंड के एससी एवं एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
- आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड की डिग्री व इसके समकक्ष अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें शैक्षिक अर्हता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके साथ ही परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत और एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
परीक्षा शुल्क
आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क वर्ग अनुसार निर्धारित किया गया है। सामान्य व उत्तराखंड के ओबीसी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 300 रुपये, उत्तराखंड के एससी एवं एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, अनाथ उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।