IOCL JE Recruitment 2025: जूनियर इंजीनियर पदों पर 28 सितंबर तक आवेदन का मौका, बढ़िया मिलेगा वेतन
आईओसीएल में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 28 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। भर्ती के लिए चयन सीबीटी ग्रुप डिस्कसन ग्रुप टॉक एवं इंटरव्यू से किया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी इंजीनियर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ओर से जूनियर इंजीनियर (JE) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है।
आवेदन से पहले योग्यता कर लें चेक
जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन के लिए संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा प्राप्त किया हो। आरक्षित वर्ग को पासिंग मार्क्स में 10 फीसदी की छूट दी गई है। इसके साथ ही 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर जनरल एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग की आयु 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले युवाओं के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
कितना मिलेगा वेतन
इस भर्ती में चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), ग्रुप डिस्कसन एवं ग्रुप टॉक और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। चयनित होने वाले युवाओं को पे स्केल 30,000 से लेकर 1,20,000 रुपये तक वेतन प्रदान किया जायेगा।
स्वयं भर सकते हैं फॉर्म
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए आवेदन की स्टेप्स और लिंक नीचे उपलब्ध करवाया दिया गया है।
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल ibpsonline.ibps.in/ioclsep25/ पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करें।
- हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
- फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें। प्रिंट लेने की लास्ट डेट 13 अक्टूबर 2025 निर्धारित है।
- IOCL JE Recruitment 2025 Application Form
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ अन्य सभी वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।