UKSSSC ग्रुप सी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के लिए तुरंत भर लें एप्लीकेशन फॉर्म, आज बंद हो जाएगी विंडो
UKSSSC Group C Graduate Level Recruitment 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर निर्धारित है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं किया है वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज से पर दिए लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर डी जाएगी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। UKSSSC Recruitment 2023: उत्तराखंड में ग्रुप सी के अंतर्गत होने वाली भर्ती के लिए स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2023 निर्धारित है। इसलिए जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके पास फॉर्म भरने का अंतिम मौका है। आज के बाद इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
UKSSSC Group C Graduate Level Recruitment 2023: ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- इस भर्ती में भाग लेने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको "समूह-ग के अंतर्गत विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा-2023 के ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें" पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको नए पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
UKSSSC Group C Graduate Level Recruitment 2023 Application Form Direct Link
UKSSSC Recruitment 2023: क्या है योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार का उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए अथवा राज्य के एम्प्लॉयमेंट ऑफिस में रजिस्टर्ड या उत्तराखंड बोर्ड से हाई स्कूल या इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए या उम्मीदवार के माता-पिता राज्य में नौकरी कर रहे हों।
इन सबके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के अनुसार की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।