Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UKMSSB: उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन 1 मार्च से होंगे स्टार्ट

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 04:48 PM (IST)

    UMSSB की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 1 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च 2025 तक पूर्ण की जाएगी। भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता आयु सीमा आवेदन फीस सहित अन्य जानकारी कल विस्तृत नोटिफिकेशन के साथ साझा की जाएगी।

    Hero Image
    UKMSSB Assistant Professor Recruitment 2025 की डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। कार्यालय उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UMSSB) की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से स्टार्ट की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से यूएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड अवश्य चेक कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महत्वपूर्ण तिथियां

    कार्यक्रम महत्वपूर्ण तिथियां 
    विस्तृत प्रकाशित होने की तिथि 19 फरवरी 2025
    ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट होने की तिथि 01 मार्च 2025
    आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 21 मार्च 2025
    आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 सायं 5 बजे तक

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 439 पदों पर भर्ती की जाएगी। कैटेगरी के अनुसार सामान्य/ अनारक्षित के लिए 218 पद, अनुसूचित जाति के लिए 112 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 9 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 68 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 32 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 11 के अनुसार 67700 से 208700 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।

    कैसे कर सकेंगे आवेदन

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकेगा, अन्य किसी भी प्रकार से एप्लीकेशन स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन पत्र स्वयं से भरा जा सकता है। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच जाएंगे। आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

    • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
    • इसके बाद अन्य जानकारी भरकर फॉर्म को पूर्ण कर लें।
    • इसके बाद अभ्यर्थी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
    • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

    UKMSSB Assistant Professor Vacancy 2025 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग द्वारा जमा किया जा सकेगा। सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें कि शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा एवं एप्लीकेशन फीस की डिटेल कल विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के साथ साझा की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Assam Teacher Recruitment 2025: असम में टीचर के 4500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, यहां से जानें वैकेंसी डिटेल