Assam Teacher Recruitment 2025: असम में टीचर के 4500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, यहां से जानें वैकेंसी डिटेल
असम में लोअर प्राइमरी स्कूल में असिस्टेंट टीचर के 2900 पदों और अपर प्राइमरी स्कूल्स में साइंस एवं हिंदी के लिए असिस्टेंट टीचर के 1600 पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 31 मार्च तक या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। टीचर बनना का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कार्यालय, असम सरकार की ओर से 4500 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन से पूर्ण अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से 4500 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से लोअर प्राइमरी स्कूल में असिस्टेंट टीचर के 2900 पदों पर भर्ती की जाएगी वहीं अपर प्राइमरी स्कूल्स में साइंस एवं हिंदी के लिए असिस्टेंट टीचर के 1600 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने निर्धारित योग्यता के साथ ही असम टीईटी (ATET) या सेन्ट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) पास किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर रिक्रूटमेंट में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
- Application Form Portal डायरेक्ट लिंक
- Advertisement- A for Recruitment of Regular Teachers of LP Schools (Jan, 2025)
- Advertisement- B for Recruitment of Regular Teachers of UP Schools (Jan, 2025)
भर्ती प्रक्रिया डिटेल नोटिफिकेशन में प्रदान की गई है। आपकी सहूलियत के लिए अधिसूचना लिंक ऊपर उपलब्ध हैं। इन पर क्लिक करके आप सीधे नोटिफिकेशन के द्वारा भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल जैसे चयन प्रक्रिया, वेतन आदि प्राप्त कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।