Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC Lecturer Vacancy: राजस्थान में लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 20 फरवरी से होंगे स्टार्ट

    राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से लेक्चरर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 20 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पाएंगे। ध्यान रखें कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Sun, 16 Feb 2025 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    RPSC Lecturer Vacancy 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से आठ विषयों के लिए लेक्चरर पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू की जाएगी। आवेदन शुरू होते ही उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 मार्च 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद में डिग्री/ विषय/ विशेषता में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    एप्लीकेशन शुल्क

    आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के साथ अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा, बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त कर दिए जायेंगे। एप्लीकेशन फीस सामान्य (अनारक्षित)/ पिछड़ा वर्ग के क्रीमी लेयर/ अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमी लेयर वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये और आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर/ अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर) और दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा।

    परीक्षा पैटर्न

    इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। रिटेन टेस्ट में बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सवाल के लिए 1 अंक निर्धारित है। प्रश्न पत्र दो भागों में होगा। पार्ट A में राजस्थान की जनरल नॉलेज विषय से 40 प्रश्न एवं पार्ट B में संबंधित विषय से 110 सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे 30 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा।

    RPSC Lecturer Vacancy Notification 2025 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस भर्ती परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है, इसलिए प्रश्न पत्र हल करने के टाइम उम्मीदवार तुक्का लगाने से बचें। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें- NTPC Recruitment 2025: एनटीपीसी में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के 400 पदों पर हो रही भर्ती, 1 मार्च तक ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई