Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assistant Professor Recruitment 2024: यहां असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, 28 मार्च से करें आवेदन

    तमिलनाडु असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें और यह समझ लें कि निर्धारित पद के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा सहित अन्य शर्तें मांगी गई है। यह जानने के बाद ही अप्लाई करें क्योंकि नियमों की अनदेखी होने पर पत्र रिजेक्ट हो जाएगा।

    By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Thu, 14 Mar 2024 01:46 PM (IST)
    Hero Image
    Assistant Professor Recruitment 2024: यहां असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, 28 मार्च से करें आवेदन (Image-freepik)

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है। तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड (TN TRB) ने असिस्टेंट प्रोफेसर कुल 4000 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट https://trb.tn.gov.in पर रिलीज किया है। इसके मुताबिक, इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आगामी 28 मार्च, 2024 से शुरू हो रही है। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल, 2024 होगी। इस तरह कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए लगभग पूरे एक महीने का समय दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TN TRB Assistant Professor Recruitment 2024: ये मांगी है आयु सीमा 

    जारी सूचना के अनुसार, कुल 4000 पदों में बैकलॉग वैकेंसी 72, शार्टफॉल वैकेंसी के तहत 04 खाली पोस्ट पर नियुक्ति की जाएंगी। इसके तहत, करेंट वैकेंसीज 3921 पदों पर भर्ती की जाएंगी। असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 57 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना चाहिए।

    TN TRB Assistant Professor Recruitment 2024: तमिलनाडु असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

    तमिलनाडु असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 14 मार्च, 2024

    तमिलनाडु असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 28 मार्च, 2024

    तमिलनाडु असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती  के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 29 अप्रैल

    तमिलनाडु असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए संभावित परीक्षा तिथि: 4 अगस्त

    तमिलनाडु असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती साक्षात्कार तिथि: बाद में घोषित की जाएगी

    TRB Assistant Professor Recruitment 2024 Vacancies: तमिलनाडु असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    तमिलनाडु असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.trb.tn.gov.in पर जाएं। अब होमपेज पर टीआरबी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें। अब आवश्यक विवरण प्रदान करें। आवेदन पत्र जमा करें। आवश्यक दस्तावेज जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।

    यह भी पढ़ें: BPSC Recruitment 2024: सिमुलतला रेजिडेंशियल स्कूल में शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 25 अप्रैल से होंगे शुरू