Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Recruitment 2024: सिमुलतला रेजिडेंशियल स्कूल में शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 25 अप्रैल से होंगे शुरू

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से सिमुलतला रेजिडेंशियल स्कूल में टीचर्स के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होकर 16 मई 2024 तक पूर्ण की जाएगी। आवेदन शुरू होते ही योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Thu, 14 Mar 2024 01:32 PM (IST)
    Hero Image
    Simultala Residential School Teacher Recruitment के लिए आवेदन 25 अप्रैल 2024 से होंगे शुरू।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से सिमुलतला रेजिडेंशियल स्कूल में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही बीपीएससी की ओर से आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म 25 अप्रैल 2024 से कर सकेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 मई 2024 तय की गयी है। आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

    योग्यता एवं मापदंड

    टीचर्स पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त की हो और साथ ही बीएड भी पास किया हो। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी ने बिहार टीईटी या सीटीईटी एग्जाम भी क्वालीफाई किया हो। वहीं हायर सेकेंड्री टीचर के लिए अभ्यर्थी ने पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड एवं टीईटी/सीटीईटी क्वालीफाई किया हो। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत अंकों की छूट प्रदान की जाएगी। 

    शैक्षिक योग्यता के अलावा इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 25 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    Bihar Simultala Residential School Teacher Recruitment 2024 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    कैसे कर सकेंगे आवेदन

    इस भर्ती में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरा सकेगा। ऑफलाइन या किसी अन्य माध्यम से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 600 रुपये एवं एससी, एसटी, पीएच एवं महिला (बिहार की निवासी) उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा।

    यह भी पढ़ें- UP Aganwadi Bharti 2024: उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पदों पर बंपर भर्ती का एलान, 12वीं पास करें अप्लाई