Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    THDC Recruitment 2025: यहां इंजीनियर और ऑफिसर ट्रेनी समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, 14 मार्च तक करें आवेदन

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 01:18 PM (IST)

    इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष मांगी गई है। वहीं जूनियर माइनर सर्वेयर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 36 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा जूनियर ट्रेनी के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    Hero Image
    THDC Recruitment 2025: अंतिम तिथि बीतने के बाद स्वीकार नहीं किए जाएंगे आवेदन फॉर्म

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (THDC) ने इंजीनियर्स/ एग्जीक्यूटिव और जूनियर ऑफिस ट्रेनी समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। टीएचडीसी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://thdc.co.in/पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च, 2025 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    THDC Recruitment 2025: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तारीखें

    टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 12 मार्च, 2025

    टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 12 फरवरी, 2025

    टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 14 मार्च, 2025

    टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इंजीनियर्स/ एग्जीक्यूटिव, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी और जूनियर माइन सर्वेयर/ Overman के कुल 144 पदों पर भर्ती होनी हैं। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 600 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्लूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इन पदों से जुड़ी एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए। साथ ही, संबंधित पात्रता मानदंडों को पूरा करने के बाद ही आवेदन करना चाहिए, क्योंकि योग्यता मानदंड को पूरा नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएंंगे।

    THDC Recruitment 2025: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड भर्ती के लिए ऐसे कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन

    टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड भर्ती के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: thdc.co.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर उपलब्ध करियर बटन पर क्लिक करें। यहां, फिर विज्ञापन 2, 3 और 4 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें बटन पर क्लिक करें। अब, पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरें। पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र पूरा करें। सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा। इसके बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रख लें। 

    यह भी पढ़ें: MP: तैयार रखें डॉक्यूमेंट्स, शुरू होने वाली है एमपी Excise Constable भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, पढ़ें डिटेल

    comedy show banner
    comedy show banner