SSC Selection Posts Ladakh: लदाख के विभागों में 797 पदों के लिए आवेदन शुरू, सेलेक्शन पोस्ट की एक और भर्ती

SSC Selection Posts Ladakh लदाख प्रशासन के विभिन्न विभागों में 10वीं 12वीं और स्नातक व उच्चतर योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए 797 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सोमवार 23 मई 2022 को जारी किया गया। इसी के साथ आवेदन शुरू हो गए हैं।