Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC JE Notification 2023: इस बार 1327 पदों के लिए होगी जूनियर इंजीनियर परीक्षा, अधिसूचना जारी, आवेदन शुरू

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 07:53 AM (IST)

    SSC JE Notification 2023 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बुधवार 26 जुलाई को जारी ‘जूनियर इंजीनियर (सिविल मेकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 2023’ अधिसूचना के अनुसार इस बार की परीक्षा का आयोजन विज्ञापित संगठनों में कुल 1327 पदों पर भर्ती के लिए किया जाएगा। विभाग के अनुसार रिक्तियों की बात करें सीमा सड़क संगठन में तीनों ही ट्रेड के लिए कुल 486 रिक्तियां निकाली गई हैं।

    Hero Image
    SSC JE Notification 2023: केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के लिए 545 और केंद्रीय जल आयोग के लिए 211 वेकेंसी है।

    SSC JE Notification 2023: केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD), सीमा सड़क संगठन (BRO), केंद्रीय जल आयोग (CWO), मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस (MES), राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) और अन्य विभागों/संगठनों में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल ट्रेड्स में जूनियर इंजीनियर पदों पर सीधी भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा ‘जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 2023’ का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए अधिसूचना आयोग ने बुधवार, 26 जुलाई 2023 को जारी कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बुधवार को जारी एसएससी जेई नोटिफिकेशन 2023 के अनुसार इस बार की परीक्षा का आयोजन विज्ञापित संगठनों में कुल 1327 पदों पर भर्ती के लिए किया जाएगा। विभाग के अनुसार रिक्तियों की बात करें सीमा सड़क संगठन में तीनों ही ट्रेड के लिए कुल 486 रिक्तियां निकाली गई हैं। इसी प्रकार, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के लिए 545 रिक्तियां और केंद्रीय जल आयोग के लिए 211 वेकेंसी निकाली गई हैं। अन्य विभागों के लिए ट्रेड के अनुसार रिक्तियों की संख्या के लिए अधिसूचना देखें।

    SSC JE Notification 2023: जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

    एसएससी ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जारी करने के साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया भी 26 जुलाई से ही शुरू कर दी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in के होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव रजिस्ट्रेशन लिंक से पहले पंजीकरण कर सकेंगे और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

    SSC JE Notification 2023: जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए योग्यता मानदंड

    कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी एसएससी जेई नोटिफिकेशन 2023 के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियर डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 16 अगस्त 2023 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि CPWD और CWC के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है। दूसरी तरफ, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट का भी प्रावधान किया गया है।