SSC JE 2025: एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए तुरंत कर लें अप्लाई, आज है लास्ट डेट, कल तक जमा कर पाएंगे फीस
एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 21 जुलाई 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी की ओर से जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स) के पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 21 जुलाई निर्धारित है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए योग्यता पूरी करते हैं और किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते हुए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आज के बाद रजिस्ट्रेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
कल तक रहेगा फीस जमा करने का मौका
जो अभ्यर्थी आज भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म भर लेंगे उनके पास ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करने का मौका कल तक रहेगा। आवेदन के साथ अन्य सभी वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों को फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ एक्स सर्विसमैन इस भर्ती में भाग लेने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
कौन ले सकता है जेई पदों के लिए आवेदन
एसएससी जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री/ डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु कुछ पदों के लिए 32 वर्ष से ज्यादा एवं कुछ पोस्ट केलिए 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
स्वयं भर सकते हैं फॉर्म
इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की स्टेप्स यहां दी जा रही हैं जिनको फॉलो कर आसानी से फॉर्म भरा जा सकता है। ध्यान रखें कि फॉर्म भरने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है।
- एसएससी जेई एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Apply लिंक पर क्लिक करके भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- यहां पहले New User? Register Now लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए CBE 1 (कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन) पेपर 1 का आयोजन 27 से 31 अक्टूबर 2025 तक एवं CBE II का आयोजन जनवरी/ फरवरी 2026 में करवाया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।