SSC CPO 2023: आज जारी होगा दिल्ली पुलिस और CAPF SI भर्ती के लिए नोटिफिकेशन, ऐसे कर पाएंगे आवेदन
SSC CPO 2023 कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआइ भर्ती परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना को प्रशासनिक कारणों के अब 22 जुलाई को जारी किए जाने की घोषणा की है। आयोग द्वारा पहले यह एसएससी सीपीओ 2023 नोटिफिकेशन 20 जुलाई को जारी किया जाना था। नोटिफिकेशन को 2 दिनों के लिए टाले के बाद इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया भी टल गई है।

SSC CPO 2023: दिल्ली पुलिस और CAPF (CRPF, CISF, BSF, ITBP, NSG, SSB, AR) में एसआइ भर्ती की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों का इंतजार बढ़ गया है। कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआइ भर्ती परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना अब 22 जुलाई को जारी किए जाने की घोषणा की है। आयोग द्वारा पहले यह एसएससी सीपीओ 2023 नोटिफिकेशन 20 जुलाई को जारी किया जाना था। हालांकि, एसएससी ने वीरवार को नोटिस जारी करते हुए प्रशासनिक कारणों के चलते अधिसूचना को अब शनिवार को जारी किए जाने की जानकारी आधिकारिक तौर पर साझी की।
SSC CPO 2023: 22 जुलाई से शुरू होगी दिल्ली पुलिस और CAPF SI भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा एसएससी सीपीओ 2023 नोटिफिकेशन को 2 दिनों के लिए टाले के बाद इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया भी टल गई है। आमतौर पर अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाती है। ऐसे में दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआइ भर्ती परीक्षा 2023 के लिए उम्मीदवार अब शनिवार, 22 जुलाई से अप्लाई कर सकेंगे। हालांकि, एसएससी ने इस परीक्षा के लिए पूर्व निर्धारित आखिरी तारीख 13 अगस्त 2023 में बदलाव को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। साथ ही, इस परीक्षा के पहले चरण का आयोजन अक्टूबर 2023 में किया जाना प्रस्तावित है। आवेदन की अंतिम तिथि और परीक्षा की निश्चित तिथियों की जानकारी आयोग द्वारा एसएससी सीपीओ नोटिफिकेशन 2023 के माध्यम से साझा की जाएगी।
यह भी पढ़ें - SSC Delhi Police, CAPF SI: ऐसे मिलती है दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की सरकारी नौकरी
SSC CPO 2023: ऐसे कर पाएंगे आवेदन
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एसएससी द्वारा दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआइ भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर शुरू की जाएगी। उम्मीदवार इस वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव रजिस्ट्रेशन लिंक से सम्बन्धित पेज पर जाकर पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।