SSC Delhi Police, CAPF SI: ऐसे मिलती है दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की सरकारी नौकरी
How to Become Sub-Inspector in Delhi Police अगर आप दिल्ली पुलिस में SI बनने का सपना देख रहे हैं तो फटाफट एसआई पद के लिए तय की गयी योग्यता एवं मापदंड यहां से चेक कर लें। जो उम्मीदवार योग्यता पूर्ण करते हैं वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें एसएससी की ओर से दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती शुरू होने वाली है।

SSC Delhi Police, CAPF SI 2023: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) की भर्ती होने वाली है। बहुत से अभ्यर्थी दिल्ली पुलिस में एसआई बनने का सपना देख रहे होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि आप दिल्ली पुलिस में कैसे सब-इंस्पेक्टर का पद प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करती है इसलिए इसकी भर्ती प्रक्रिया एसएससी की ओर से पूर्ण करवाई जाती है। यह केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पुलिस बलों में से एक माना जाता है। दिल्ली पुलिस एसआई बनने की योग्यता, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं।
How to Become Sub-Inspector in Delhi Police: शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा
दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। स्नातक के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में पढ़ रहे उम्मीदवार भी इस भर्ती में भाग ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए उनको भर्ती की कटऑफ डेट के समय तक डिग्री मिल गयी हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की कम से कम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
शारीरिक मानक
इस भर्ती में शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा पूर्ण करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से भी योग्य होना चाहिए।
- अनारक्षित, ओबीसी, एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम लंबाई 165 सेंटीमीटर निर्धारित है। महिलाओं की न्यूनतम लंबाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- पुरुषों के लिए न्यूनतम सीने की माप 78 सेंटीमीटर एवं फुलाव के साथ 82 सेंटीमीटर होनी चाहिए। महिलाओं के लिए एप्लीकेबल नहीं।
- गढ़वाली, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा या मराठा, सिक्किम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर (यूटी) से संबंधित उम्मीदवार के लिए न्यूनतम लंबाई 160 सेंटीमीटर एवं महिलाओं के लिए 145 सेंटीमीटर निर्धारित है।
- पुरुषों के लिए न्यूनतम सीने की माप 73 सेंटीमीटर एवं फुलाव के साथ 77 सेंटीमीटर होनी चाहिए। महिलाओं के लिए एप्लीकेबल नहीं।
Delhi Police SI Recruitment: कैसे होगा चयन
दिल्ली पुलिस एसआई बनने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। रिटेन टेस्ट में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में भाग लेना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (पेपर 2) में भाग लेना होगा। इसमें सफल होने के बाद उम्मीदवारों को विस्तृत चिकित्सा परीक्षण (DME) के लिए आमंत्रित किया जाता है।
Delhi Police Sub Inspector Salary: कितना मिलेगा वेतन
दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के आधार पे-मैट्रिक्स लेवल 6 (रु.35,400 – 1,12,400 रुपये) प्रतिमाह प्रदान किये जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।