Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL 2022: कैंडीडेट्स के लिए खुशखबरी, रिक्तियों की संख्या बढ़कर 37 हजार हुई, डाक विभाग में सबसे अधिक पद

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 07:10 AM (IST)

    SSC CGL Vacancy 2022 कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 37 हजार कर दी है। आयोग द्वारा सीजीएल वेकेंसी 2022 ब्रेक-अप मंगलवार 7 फरवरी को जारी किया गया।

    Hero Image
    SSC CGL Vacancy 2022: सीजीएल टियर 2 परीक्षा का आयोजन 2 से 7 मार्च 2023 तक किया जाना है।

    एजुकेशन डेस्क। SSC CGL Vacancy 2022: एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए आवेदन के लिए और पहले चरण के टियर 1 में सम्मिलित होने के बाद नतीजों की इंतजार कर रहे 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2022 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों के लिए वेकेंसी ब्रेक-अप जारी कर दिया है। आयोग द्वारा मंगलवार, 7 फरवरी 2023 को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस बार की परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और देश भर में स्थित कई कार्यालयों में विभिन्न पदों की कुल 37,409 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। बता दें कि इससे पहले एसएससी ने सीजीएल परीक्षा 2022 से 20 हजार पदों को भरने की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - SSC CGL Tier 1 Result 2022: सीजीएल टियर 1 ये 3.85 लाख उम्मीदवार सफल घोषित, रोल नंबर एसएससी ने जारी किए

    SSC CGL 2022: डाक विभाग में सबसे अधिक पद

    एसएससी द्वारा जारी सीजीएल वेकेंसी 2022 ब्रेक-अप के अनुसार सबसे अधिक 19676 रिक्तियों डाक विभाग (दूरसंचार मंत्रालय) में निकाली गई हैं, ये रिक्तियां पोस्टिंग असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट पदों की हैं। इसी प्रकार, रक्षा मंत्रालय की मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस में सीनियर ऐडिमिस्ट्रेटिव असिस्टेट के 2752 पदों को भी इसी परीक्षा से भरा जाएगा। दूसरी तरफ, सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) के अंतर्गत टैक्स असिस्टेंट के 3140 पद भी सीसीएल परीक्षा 2022 से भरे जाएंगे। विभागवार पदों के नाम और उनके लिए घोषित रिक्तियों की संख्या के लिए एसएससी द्वारा जारी अधिसूचना नीचे दिए लिंक से देखें।

    SSC CGL वेकेंसी 2022 ब्रेक-अप

    यह भी पढ़ें - SSC CGL Result 2022: सीजीएल टियर 1 के 50 दिन बाद भी नतीजों पर कोई अपडेट नहीं, 30 लाख उम्मीदवारों को इंतजार

    बता दें कि एसएससी ने सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना 17 सितंबर को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जो कि 13 अक्टूबर तक चली थी। इसके बाद पहले चरण में टियर 1 परीक्षा का आयोजन 1 से 13 दिसंबर 2022 तक किया गया था। हालांकि, आयोग द्वारा परीक्षा परिणामों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, जबकि अगले चरण की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। एसएससी द्वारा सीजीएल परीक्षा 2022 को टियर 2 को 2 से 7 मार्च तक आयोजित किए जाने की घोषणा की गई है।