SSC CGL Notification 2023: जारी हुई सीजीएल परीक्षा की अधिसूचना, 7500 वेकेंसी, 3 मई तक करें आवेदन
SSC CGL Notification 2023 कंबाईंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2023 नोटिफिकेशन को लेकर लाखों कैंडीडेट्स का इंतजार समाप्त हो गया है। निर्धारित तिथि 1 अप्रैल को अधिसूचना जारी न होने से आवेदन प्रक्रिया आज यानी 3 अप्रैल को शुरू हो गई है।

SSC CGL Notification 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा कंबाईंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2023 के लिए नोटिफिकेशन आज यानी 3 अप्रैल 2023 को जारी कर दिया गया है। सीजीएल नोटिफिकेशन 2023 जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कैंडीडेट्स नोटिफिकेशन और अप्लीकेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करें। इससे पहले, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 1 अप्रैल 2023 को जारी की जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 की अधिसूचना नहीं हुई थी। आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन 2023 को 1 अप्रैल को जारी किए जाने की जानकारी एग्जाम कैलेंडर के माध्यम की गई थी।
इस लिंक से करें अधिसूचना डाउनलोड और करें आवेदन
SSC CGL Notification 2023: केंद्रीय विभागों में हजारों पदों पर भर्ती के लिए सीजीएल परीक्षा
बता दें कि एसएससी द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली सीजीएल परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में हजारों पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। वर्ष 2022 की सीजीएल परीक्षा के लिए आयोग ने 37 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां निकाली गई थी। वहीं, इससे पहले 2021 की परीक्षा के लिए 7621 पद, 2020 के लिए 7108 और 2019 के लिए 8428 पद निकाले गए थे। इस क्रम में माना जा रहा है कि एसएससी सीजीएल 2023 के लिए रिक्तियां (SSC CGL 2023 Vacancy) हजारों हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें - SSC CGL 2023: आज जारी होगी स्नातक स्तरीय परीक्षा अधिसूचना, 37 हजार पद निकाले गए थे पिछले साल
SSC CGL Notification 2023: सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा कंबाईंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2023 के लिए नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा, जिसके लिए डाउनलोड लिंक को होम पेज पर ही एक्टिव किया जाएगा। साथ ही, आवेदन के लिए उम्मीदवारों को होम पेज पर ही दिए गए लॉग-इन सेक्शन में पहले पंजीकरण और फिर आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपना एसएससी सीजीएल अप्लीकेशन 2023 सबमिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।