Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटी SSC CGL 2022 रिक्तियों की संख्या, पोस्ट प्रिफ्रेरेंस फॉर्म कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए, ऐसे करें सबमिट

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Thu, 27 Apr 2023 03:10 PM (IST)

    SSC CGL 2022 आयोग द्वारा आज यानी वीरवार 27 अप्रैल 2023 को जारी अधिसूचना के मुताबिक सीजीएल परीक्षा 2022 के माध्यम से अब 36012 रिक्तियों को भरा जाएगा। इससे पहले एसएससी ने 7 फरवरी 2023 को सीजीएल 2022 के लिए कुल 37409 रिक्तियों की घोषणा की थी।

    Hero Image
    SSC CGL 2022: उम्मीदवारों को पोस्ट प्रिफ्रेरेंस फॉर्म को ऑनलाइन मोड में सबमिट करना होगा।

    SSC CGL 2022: केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में स्नातक योग्यता वाली हजारों पदों हर साल की जाने वाली भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2022 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या को घटा दिया गया है। आयोग द्वारा आज यानी वीरवार, 27 अप्रैल 2023 को जारी अधिसूचना के मुताबिक सीजीएल परीक्षा 2022 के माध्यम से अब 36,012 रिक्तियों को भरा जाएगा। इससे पहले एसएससी ने 7 फरवरी 2023 को सीजीएल 2022 के लिए कुल 37,409 रिक्तियों की घोषणा की थी। इस प्रकार, करीब 1400 पदों को एसससी ने सीजीएल परीक्षा 2022 से कम दिया है। हालांकि, एसएससी ने 17 सितंबर 2022 को जारी परीक्षा अधिसूचना में 20 हजार पदों की ही घोषणा की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 37 हजार कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL 2022 फाइनल वेकेंसी लिस्ट के लिंक

    यह भी पढ़ें - SSC CGL 2022: कैंडीडेट्स के लिए खुशखबरी, रिक्तियों की संख्या बढ़कर 37 हजार हुई, डाक विभाग में सबसे अधिक पद

    SSC CGL 2022: पोस्ट प्रिफ्रेरेंस फॉर्म कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए

    कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा 2023 के लिए फाइनल वेकेंसी की घोषणा के साथ ही साथ उम्मीदवारों से उनके मनपसंद पद के विवरण भी आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आयोग ने एक ‘पोस्ट प्रिफ्रेरेंस फॉर्म’ आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी किया है। उम्मीदवारों को विज्ञापित अंतिम रिक्तियों की संख्या में से अपने मनपसंद विभाग और पद का चुनाव करते हुए इस फॉर्म में भरना ऑनलाइन मोड में होगा। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आयोग ने सैंपल फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में उम्मीदवारों के डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया है, जिसका PDF लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - SSC CGL Exam 2023: 7500 सरकारी नौकरियां इंटेलीजेंस ब्यूरो, CAG, CBI, ED, नारकोटिक्स, कई मंत्रालयों व अन्य में

    SSC CGL 2022: पोस्ट प्रिफ्रेरेंस फॉर्म ऐसे करें सबमिट

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए उन्हें एसएससी सीजीएल 2022 पोस्ट प्रिफ्रेरेंस फॉर्म को ऑनलाइन मोड में सबमिट करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना पोस्ट प्रिफ्रेरेंस फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे।

    SSC CGL 2022 पोस्ट प्रिफ्रेरेंस फॉर्म सबमिट करने के लिए डायरेक्ट लिंक