SGPGI Recruitment 2025: एसजीपीजीआई लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर, स्टेनोग्राफर समेत कई पदों पर नौकरी का मौका, जल्द करें अप्लाई
एसजीपीजीआई लखनऊ में नॉन टेक्निकल के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से SGPGI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक पर क्लिक करके सीधे फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 18 जुलाई 2025 तय की गई है।

SGPGI Recruitment 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI) लखनऊ की ओर से नर्सिंग ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, टेक्नीशियन, स्टोर कीपर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी।
इस भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से एसजेपीजीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से एसजेपीजीआई लखनऊ की ओर से कुल 1479 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
पद का नाम | पदों की संख्या |
नर्सिंग ऑफिसर | 1200 पद |
हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड 2 | 43 पद |
स्टेनोग्राफर | 64 पद |
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट | 32 पद |
OT असिस्टेंट (बैकलॉग) | 81 पद |
जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर (JSO) | 06 पद |
टेक्निकल ऑफिसर (CWS Biomedical) | 01 पद |
न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट | 07 पद |
स्टोर कीपर | 22 पद |
मेडिसिन सोशल सर्विसेज ग्रेड 2 | 02 पद |
CSSD असिस्टेंट | 20 पद |
ड्राफ्ट्समैन | 01 पद |
टेक्निकल ऑफिसर (CWS Biomedical) | 1 पद |
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नए पोर्टल पर पहले Click here to register new user पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद Click here to login for already registered user पर क्लिक करके अन्य जानकारी भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1180 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 708 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखकर अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु मेल के लिए 35 वर्ष एवं फीमेल के लिए 38 साल से ज्यादा न हो। हालांकि, आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।