Rajasthan Patwari Recruitment: राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए पुनः शुरू हुए आवेदन, 29 जून है फॉर्म भरने की लास्ट डेट
RSMSSB की ओर से राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए 1685 पदों पर बढ़ोत्तरी की गई है। अब इस वैकेंसी के जरिए कुल 3705 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदों में बढ़ोत्तरी के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई है। ऐसे में जो पहले आवेदन से चूक गए हैं वे अब 29 जून तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

Rajasthan Patwari Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर ने पटवारी के पदों की रिक्तियों को बढ़ाते हुए संशोधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के तहत पटवारी के पदों पर कुल 1685 पदों पर वृद्धि की गई है। अब राजस्थान में कुल 3705 पदों पर पटवारी की नियुक्ति की जाएगी।
बता दें, इससे पहले आरएसएमएसएसबी की ओर से कुल 2020 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। संशोधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन के तहत अब उन उम्मीदवारों को भी आवेदन करने का मौका मिलेगा, जो पहले आवेदन करने से चूक गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आज यानी 23 जून से 29 जून, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। इसके अलावा, वे उम्मीदवार जो पहले आवेदन कर चुके हैं, वे 30 जून से 6 जुलाई तक आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।
आयु-सीमा
पटवारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 40 वर्ष का नहीं हुआ हो। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। सामान्य वर्ग की महिलाओं को पांच वर्ष की छूट, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/आर्थिक रूप से कमजोर पुरूष जो राजस्थान के स्थाई निवासी हैं, उन्हें पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं जो राजस्थान की स्थाई निवासी हैं, उन्हें दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता
राजस्थान पटवारी भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम पास किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने इसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने O लेवल सर्टिफिकेट/ कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा/ डिग्री/ पॉलिटेक्निक संस्थान से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा आदि किया हो।
आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल rssb.rajasthan.gov.in पर रिक्रूटमेंट एडवर्टीजमेंट पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर अथवा SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन करने के उपरांत सिटीजन एप्स G2C पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करने के बाद अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करके पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कर लें। इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।