Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SCI Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन 14 जनवरी से होंगे शुरू

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 03:38 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की ओर से लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होकर 7 फरवरी 2025 तक पूर्ण की जाएगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन स्टार्ट होने के बाद तय तिथियों में फॉर्म भर सकेंगे। भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 9 मार्च 2025 को देशभर के 23 शहरों में आयोजित की जाएगी।

    Hero Image
    SCI Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की ओर से लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी 2025 से शुरू कर दी जाएगी। एप्लीकेशन स्टार्ट होते ही इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से SCI की ऑफिशियल वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 7 फरवरी 2025 रात्रि 11 बजकर 55 मिनट तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 7 फरवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं आवेदन शुल्क

    इस भर्ती में आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाकर भरा जा सकेगा। ऑफलाइन या अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 500 (+ बैंक चार्जेज) रुपये का भुगतान अनिवार्य रूप से करना होगा।

    SCI Recruitment 2025 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    परीक्षा तिथि

    इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा एवं इंटरव्यू में भाग लेना होगा। एग्जाम का आयोजन 9 मार्च 2025 को करवाया जायेगा। परीक्षा संपन्न होने के बाद 10 मार्च 2025 दोपहर 12 बजे आंसर की डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी। आंसर की में किसी उत्तर से संतुष्ट न होने पर अभ्यर्थी 11 मार्च तक प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करने उत्तर कुंजी पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे।

    आवेदन पत्र में अभ्यर्थी परीक्षा शहर का चुनाव अभी कर सकते हैं। परीक्षा के लिए देशभर के 23 शहर- अहमदाबाद, अंबाला, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, जोधपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, पुणे, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम और विशाखापत्तनम तय किये गए हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें। 

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Conductor Bharti 2025: RSSB ने कंडक्टर पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, इस डेट से आवेदन होंगे शुरू