SBI SO Recruitment 2025: स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक, इन स्टेप्स से जल्द कर लें अप्लाई
एसबीआई की ओर से स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कुल 996 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है। उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है ...और पढ़ें

SBI SO Recruitment 2025: यहां देखें पूरी डिटेल्स।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है। जिन उम्मीदवारों ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर अभी तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे तय समय से पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.bank.in पर जाकर अवश्य आवेदन कर लें। बता दें, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 996 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर, 2025 निर्धारित की गई है।
आयु-सीमा
उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 मई, 2025 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।
एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रुपये निर्धारित की गई है। जबकि एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है।
ऐसे करें स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास अब कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.bank.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेश लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी जैसे मोबाइल नबंर, ईमेल आईडी आदि को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
- अब जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- इसके बाद निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म भरने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: BSSC 2nd Inter Level Recruitment 2025: रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट एक बार फिर एक्सटेंड, इन स्टेप्स से करें अप्लाई

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।