Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Clerk Recruitment 2024: एसबीआई ने 13 हजार से अधिक क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली, देखें डिटेल्स

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 09:36 AM (IST)

    इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 01.04.2024 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका मतलब यह है कि उम्मीदवारों का जन्म 02.04.1996 से पहले और 01.04.2004 (दोनों दिन सम्मिलित) के बाद नहीं होना चाहिए। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जनवरी 2025 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    Hero Image
    SBI Clerk Recruitment 2024: एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स भर्ती के लिए आज से करें आवेदन

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में नौकरी का ख्वाब देख रहे कैंडिडेट्स के लिए अहम अपडेट है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क (Customer Support & Sales) के 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 17 दिसंबर, 2024 से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही निर्धारित पदों के लिए शुल्क जमा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी सूचना के मुताबिक, एसबीआई क्लेरिकल कैडेर में जूनियर एसोसिएट के 13735 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। उम्मीदवारों को 7 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन फरवरी, 2025 में संभावित है। साथ ही प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा, जो कि मार्च-अप्रैल में संभावित है। सटीक तिथियों की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए। 

    SBI Clerk Recruitment 2024: एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    एसबीआई की ओर से जारी सूचना के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।  साथ ही एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

    SBI Clerk Recruitment 2024: ये है एसबीआई क्लर्क भर्ती से जुड़ी अहम तिथियां

    एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 दिसंबर, 2024

    एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख- 7 जनवरी, 2025

    एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन- फरवरी 2025 के महीने में संभावित

    एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन- मार्च/अप्रैल 2025 के महीने में संभावित

    SBI Clerk Recruitment 2024: एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को देना होगा ये शुल्क 

    इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। वहीं, एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएस/डीएक्सएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। फीस का भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके ही किया जा सकता है। इस वैकेंसी से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं और अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: SBI Clerk Notification 2024: एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, कल से करें आवेदन