Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Clerk Notification 2024: एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, कल से करें आवेदन

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 05:50 PM (IST)

    इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। इसकी जांच अभ्यर्थी पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन से कर सकते हैं। साथ ही इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन जनवरी में और मुख्य परीक्षा फरवरी में कंडक्ट कराई जा सकती है।

    Hero Image
    SBI Clerk Notification 2024: sbi.co.in पर जारी हुआ एसबीआई क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, यह भर्ती लद्दाख यूटी (लेह और कारगिल घाटी सहित) के लिए जारी की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कल यानी कि 07 दिसंबर, 2024 को इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर https://bank.sbi/web/careers/current-openig पर जाकर लॉगइन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Clerk Vacancy 2024: इस वैकेंसी के माध्यम से 50 पदों पर होंगी नियुक्तियां 

    एसबीआई की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 50 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कल से शुरू होकर 27 दिसंबर, 2024 तक चलेगा। निर्धारित की गई अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी लास्ट डेट का विशेष ध्यान रखें। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए प्रीलिम्स परीक्षा जनवरी और मुख्य परीक्षा फरवरी में प्रस्तावित है। हालांकि, यह तिथि अस्थायी है, इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें सटीक डेट की जानकारी मिल सके। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    SBI Jr Associate Notification 2024: एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां 
    एसबीआई जूनियर एसोसिएट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 07 दिसंबर 2024

    एसबीआई जूनियर एसोसिएट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख-

    27 दिसंबर 2024

    एसबीआई जूनियर एसोसिएट भर्ती 2024 के लिए प्रीलिम्स परीक्षा तिथि- जनवरी 2025 संभावित

    एसबीआई जूनियर एसोसिएट भर्ती 2024 के लिए मुख्य परीक्षा तिथि- फरवरी, 2025 संभावित

    SBI Jr Associate Notification 2024: एसबीआई जूनियर एसोसिएट भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    एसबीआई जूनियर एसोसिएट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाना होगा। अब आपको 'नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें' टैब का चयन करना होगा। इसके बाद, आपको फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज अपलोड करनी होंगी। अब अपना व्यक्तिगत विवरण, कार्य अनुभव, शैक्षणिक योग्यता आदि प्रदान करें। अब एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन पत्र को एक बार क्रॉस चेक करें और फिर सबमिट कर दें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की अंतिम प्रति सहेजें।

    यह भी पढ़ें: NIA Recruitment 2024: नर्सिंग ऑफिसर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, 20 दिसंबर तक करें आवेदन