Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIA Recruitment 2024: नर्सिंग ऑफिसर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, 20 दिसंबर तक करें आवेदन

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 08:59 AM (IST)

    इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और समझ लें कि भर्ती से जुड़े नियम और शर्तें क्या हैं और उसके बाद ही अप्लाई करें क्योंकि आवेदन पत्र में अगर कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    Hero Image
    NIA Recruitment 2024: नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ आयुर्वेद संस्थान ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। image-freepik

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ आयुर्वेद संस्थान (NIA), जयपुर ने रजिस्ट्रार, अकाउंट्स ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://www.nia.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर, 2024 है। अंतिम तिथि के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIA Recruitment 2024: एनआईए भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तारीखें 

    एनआईए भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होने की तारीख- 29 अक्टूबर 2024

    एनआईए भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि- 29 अक्टूबर 2024

    एनआईए भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 20 दिसंबर 2024

    एनआईए भर्ती के लिए आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट- nia.nic.in

    NIA Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल्स

    क्लीनिकल रजिस्ट्रार- 02, अकाउंट्स अधिकारी

    01, नर्सिंग अधिकारी 01,फार्मेसिस्ट, मल्टी टास्किंग स्टाफ 22, (एमटीएस) प्रशासी अधिकारी 01

    एनआईए भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई फीस का भुगतान नहीं करना होगा। वैद्य के पद पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को एमडी/ एमएस और क्लीनिकल रजिस्ट्रार के उम्मीदवारों के लिए भी एजुकेशन क्वालिफिकेशन एमडीए/ एमएस मांगी गई है। साथ ही, फार्मासिस्ट के पद पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को 12वीं पास और एमटीएस वालों के लिए 10वीं पास होना चाहिए।

    एनआईए भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को हर पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा की जांच कर लें। इसके बाद ही आवेदन करें।

    PGCIL Recruitment 2024: पीजीसीआईएल भर्ती के लिए 24 दिसंबर तक करें आवेदन 

    इससे इतर, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने भी ऑफिसर ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 दिसंबर 2024 है। आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए डेडलाइन का विशेष ध्यान रखें। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास यूजीसी नेट का वैलिड स्कोरकार्ड होना चाहिए।  साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 28 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। भर्ती से जुड़ी डिटेल्स जानने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।