Sarkari Naukri 2020: भारतीय कपास निगम में 95 सरकारी नौकरियां, जूनियर असिस्टेंट, कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव और अन्य
Sarkari Naukri 2020 भारतीय कपास निगम द्वारा 8 दिसंबर 2020 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं. DR-2/CCI/2020) के अनुसार जूनियर असिस्टेंट जूनियर कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन आवेदन। Sarkari Naukri 2020: भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय कपास निगम लिमिटेड (सीसीआईएल) ने 95 विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी किया है। निगम द्वारा 8 दिसंबर 2020 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं. DR-2/CCI/2020) के अनुसार जूनियर असिस्टेंट, जूनियर कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक उम्मीदवार सीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट, cotcorp.org.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अपना ऑलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 9 दिसंबर से ही शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2021 है।
यहां देखें सीसीआईएल सीधी भर्ती विज्ञापन
जानें आवेदन प्रक्रिया
सीसीआईएल भर्ती 2020-21 के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर दिये गये निर्देशों को पढ़कर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Metro Rail Recruitment 2020: मेट्रो रेल में यहां निकली है 139 पदों की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू
जानें योग्यता मानदंड
- जूनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक।
- जूनियर असिस्टेंट (जनरल) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि स्नातक।
- जूनियर कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि स्नातक।
- मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग) – एग्री बिजनेस मैनेजमेंट या एग्रीकल्चर में एमबीए डिग्री।
- मैनेजमेंट ट्रेनी (एकाउंट्स) – सीए या सीएमए या एमबीए या एमएमएस या एमकॉम या कोई अन्य समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री।
पदों के अनुसार उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ उम्मीदवारों की आयु 1 नवंबर 2020 को अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। योग्यता से सम्बन्धित अधिक जानकारी और चयन प्रक्रिया का विवरण देखने के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।