Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SAIL Recruitment 2025: स्पेशलिस्ट/जीडीएमओ के पदों पर निकली भर्ती, एक लाख से अधिक मिलेगी सैलरी

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 12:43 PM (IST)

    स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से स्पेशलिस्ट/जीडीएमओ की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती कुल 14 पदों के लिए की जा रही है। अगर आप भी इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं तो आप 23 जुलाई 2025 को होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

    Hero Image
    SAIL Recruitment 2025: यहां देखें पूरी जानकारी

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से स्पेशलिस्ट/जीडीएमओ की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप भी स्पेशलिस्ट/जीडीएमओ के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, तो आप इस पद से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर विजिट कर सकते हैं। बता दें, इस पद पर भर्ती वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिये की जाएगी। वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि 23 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है। इसके अलावा, इंटरव्यू वाले दिन उम्मीदवारों को सुबह 9.30 बजे से लेकर 11 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय से पहले ही आवश्यक दस्तावेज के साथ इंटरव्यू में पहुंचने का प्रयास करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरी योग्यताएं

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस या पीजी डिप्लोमा किया हो। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 जून, 2025 के अनुसार 69 वर्ष निर्धारित की गई है।

    वेतनमान

    स्पेशलिस्ट/जीडीएमओ के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 1,60,000 रुपये से लेकर रुपये 1,80,000 प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, जीडीएमओ के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 90,000 रुपये से लेकर रुपये 1,00,000 वेतनमान प्रदान किया जाएगा।

    नियुक्ति की अवधि

    स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से स्पेशलिस्ट/जीडीएमओ की भर्ती के लिए नियुक्ति की अवधि एक वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि कंपनी की ओर से नियुक्ति की अवधि को एक वर्ष के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।

    इन दस्तावेज की होगी जरूरत

    वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने साथ आवश्यक दस्तावेज को अपने साथ लाना भी अनिवार्य है। उम्मीदवारों को इंटरव्यू वाले दिन पासपोर्ट साइज फोटो, जन्मतिथि का प्रमाण-पत्र, पिछली कक्षा और इंटर्नशिप का प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र, वोटर आईडी, आधार कार्ड आदि दस्तावेज को अपने साथ लाना होगा। इसके अलावा, इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कंपनी की ओर से टीए और डीए प्रदान नहीं किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: BPSC LDC Recruitment 2025: एलडीसी के पदों पर आवेदन 8 जुलाई से होंगे शुरू, यहां देखें पूरी पात्रता संबंधित जानकारी