Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC LDC Recruitment 2025: एलडीसी के पदों पर आवेदन 8 जुलाई से होंगे शुरू, यहां देखें पूरी पात्रता संबंधित जानकारी

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 12:05 PM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के कुल 26 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। अगर आप भी इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से 8 जुलाई से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन संबंधित पूरी जानकारी यहां देखें।

    Hero Image
    BPSC LDC RECRUITMENT 2025: आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई, 2025 निर्धारित।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) की कुल 26 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। यदि आप बिहार में लोअर डिविजन के रूप में कार्य करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगी। इसके अलावा आप 29 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षणिक योग्यता

    लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर संचालन और कंप्यूटर टंकण का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।

    वेतनमान और आवेदन शुल्क

    इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह  19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये प्रतिमाह का वेतनमान प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि बिहार राज्य के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, बिहार राज्य की सभी स्थाई निवासी महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है।

    आयु-सीमा

    उम्मीदवारों की न्यूनतम आय 18 वर्ष व अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। ओबीसी और सामान्य महिला उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट और अनुसूचित जाति व जनजाति उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    चयन प्रक्रिया

    उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य अध्ययन, विज्ञान, गणित और मानसिक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न चार अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट निर्धारित की गई है।  

    यह भी पढ़ें: IBPS PO Notification 2025: आईबीपीएस पीओ-एमटी भर्ती के लिए आवेदन आज से स्टार्ट, जल्द करें अप्लाई, 5208 पदों पर होंगी नियुक्तियां