Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSMSSB Recruitment 2023: 5388 तहसील राजस्व लेखाकार और कनिष्ठ लेखाकार भर्ती के लिए आवेदन कल तक

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 08:45 AM (IST)

    RSMSSB Recruitment 2023 राजस्थान में तहसील राजस्व लेखाकार और कनिष्ठ लेखाकार के कुल 5388 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार 26 जुलाई को समाप्त होने जा रही है। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 600 रुपये है जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। उम्मीदवारों को राजस्थान सीईटी (स्नातक) 2023 उत्तीर्ण होना चाहिए।

    Hero Image
    RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान में 5 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन होने वाले हैं समाप्त।

    RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान सरकार की अधीनस्थ लेखा सेवाओं और राजस्व अधीनस्थ लेखा सेवाओं के अंतर्गत तहसील राजस्व लेखाकार और कनिष्ठ लेखाकार के कुल 5388 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह आवेदन प्रक्रिया कल यानी बुधवार, 26 जुलाई 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है किया है, वे इस भर्ती की आयोजन कर रहे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को RSMSSB द्वारा निर्धारित किए गए 600 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, राजस्थान के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क 400 रुपये ही भरना होगा। बता दें कि RSMSSB ने राजस्थान में तहसील राजस्व लेखाकार और कनिष्ठ लेखाकार के 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 20 जून को जारी करके बाद आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू थी। इनमें से कनिष्ठ लेखाकार के पदों की संख्या 5190 और तहसील राजस्व लेखाकार के पदों की संख्या 198 है।

    यह भी पढ़ें - RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान में 5388 कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती की अधिसूचना जारी

    RSMSSB Recruitment 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता

    RSMSSB द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार तहसील राजस्व लेखाकार पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कॉमर्स स्ट्रीम के साथ सीनियर सेकेंड्री उत्तीर्ण होना चाहिए और चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं कनिष्ठ लेखाकार पदों के लिए के लिए उम्मीदवारों को 12वीं के बाद डोएक का ए या उच्चतर लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण या कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक में सर्टिफिकेट किए या कंप्यूटर विज्ञान/एप्लीकेशन में डिग्री या डिप्लोमा या इलेक्ट्रॉनिक्स / सूचना प्रौद्योगिकी में सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए। इनके अतिरिक्त उम्मीदवारों को समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक 2023 भी उत्तीर्ण होना चाहिए।ॉॉ

    यह भी पढ़ें - Bank of Maharashtra Recruitment: आज ही करें बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 400 ऑफिसर पदों के लिए आवेदन, ये रहा लिंक

    दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

    यह भी पढ़ें - आज से करें बिहार विधान परिषद में 172 LDC, DEO, सिक्यूरिटी गार्ड और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन