Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान में 5388 कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती की अधिसूचना जारी

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 21 Jun 2023 07:41 AM (IST)

    RSMSSB Recruitment 2023 राजस्थान सरकार के अधीनस्थ लेखा सेवाओं और राजस्व अधीनस्थ लेखा सेवाओं के अंतर्गत कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार के कुल 5388 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू होनी है।

    Hero Image
    RSMSSB Recruitment 2023: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर 26 जुलाई तक अप्लाई कर सकेंगे।

    RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राजस्थान सरकार के अधीनस्थ लेखा सेवाओं और राजस्व अधीनस्थ लेखा सेवाओं के अंतर्गत कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार के कुल 5388 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी इस भर्ती अधिसूचना के अनुसार कनिष्ठ लेखाकार के 5190 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 4911 पद भी शामिल हैं और शेष 279 अनुसूचित क्षेत्रों के लिए हैं। इसी प्रकार, तहसील राजस्व लेखाकार के 198 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 170 और अनुसूचित क्षेत्र के 28 पद शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - IBPS RRB 2023: आज ही करें आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए आवेदन, ये रहे डायरेक्ट लिंक

    RSMSSB Recruitment 2023: आवेदन प्रक्रिया

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापित कनिष्ठ लेखाकार या तहसील राजस्व लेखाकार के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू होनी है और आखिरी तारीख 26 जुलाई 2023 निर्धारित है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 600 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क 400 रुपये ही भरना होगा।

    RSMSSB भर्ती 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक

    RSMSSB Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन?

    राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार या तहसील राजस्व लेखाकार के पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वाणिज्य वर्ग में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके अतिरिक्त चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण या डोएक का ए या उच्चतर लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण या कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक में सर्टिफिकेट किए या कंप्यूटर विज्ञान/एप्लीकेशन में डिग्री या डिप्लोमा या इलेक्ट्रॉनिक्स / सूचना प्रौद्योगिकी में सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

    यह भी पढ़ें - BTSC JE Recruitment 2023: बिहार में 8 हजार से ज्यादा इंजीनियर के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज, पढ़ें डिटेल