RSMSSB: राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें योग्यता और आयु सीमा सहित सब डिटेल
बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए जारी हुई परीक्षा तिथि अस्थायी है। इसलिए सटीक डेट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2024 है। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जेल प्रहरी भर्ती के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है। वैकेंसी के लिए हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसी क्रम में आज, 24 दिसंबर, 2024 से इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan. gov.in/page?menuName=Home पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जेल प्रहरी के कुल 803 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है, जो कि 22 जनवरी, 2024 तक चलेगी। इस अवधि में कैंडिडेट्स को अप्लाई करना होगा। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर चयन होगा। लिखित परीक्षा 9, 10 और 12 अप्रैल, 2025 को होगी।
RSMSSB Jail Prahari Recruitment 2024: राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के लिए इन तिथियों का रखें ध्यान
राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि- 24 दिसंबर , 2024
राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 22 जनवरी, 2024
राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन-9, 10, 12 अप्रैल, 2025
RSMSSB Jail Prahari Recruitment 2024: राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के लिए ये मांगी है एज लिमिट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल से 26 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से होगी। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को एज लिमिट में छूट दी जाएगी।
RSMSSB Jail Prahari Recruitment 2024: राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के लिए ये देनी होगी फीस
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले राज्य के मूल उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स को 400 रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं, सामान्य, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी, ओबीसी, अन्य सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 500 रुपए फीस देनी होगी। इन पदों पर आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को एक सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर अप्लाई करें, क्योंकि आवेदनइ पत्र में गड़बड़ी पकड़ में आने पर फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।