Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAI Recruitment: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकाली भर्ती, इस डेट से करें आवेदन

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 05:23 PM (IST)

    एएआई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने केइच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पहले आवेदन से संबंधी सभी शर्तों और नियमों को ध्यान से पढ़ लें। समझ लें कि संबंधित पद के लिए शैक्षणिक योग्यता से लेकर अन्य क्या अर्हता मांगी गई है। यह डिटेल्स जांच लेने के बाद ही आवेदन करें क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म में गड़बड़ी पकड़ में आने पर पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    AAI JA Recruitment 2024: 30 दिसंबर, 2024 से शुरू होंगे इस भर्ती के लिए आवेदन image-freepik

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जॉब का शानदार मौका दिया जा रहा है। अर्थारिटी ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके मुताबिक, 89 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी, जो कि 28 जनवरी, 2025 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएआई की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विसेज) भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 नवंबर 2024 तक 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी एज लिमिट में मिलने वाली छूट के बारे में आधिकारिक नोटिफिकेशन में डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं। 

    उम्मीदवारों के पास निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अलावा, हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस कम से कम 1 वर्ष पहले जारी किया गया वैलिड मीडियम वाहन लाइसेंस, या फिर लाइट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस, जो कम से कम एक साल पहले बना हो।

    AAI JA Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया वैकेंसी और फीस डिटेल्स 

    कुल पदों में अनारक्षित वर्ग में 45, एससी 10, एसटी 12, और ओबीसी-एनसीएल वर्ग मे 14 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, ईडब्लूएस कैटेगिरी में 8 कैंडिडेट्स की नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन कराने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं,

    एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/महिला को फीस के भुगतान से छूट दी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। 

    How to Apply for AAI Junior Assistant Recruitment 2024: एएआई जूनियर असिस्टेंट रिक्रूटमेंट के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    एएआई जूनियर असिस्टेंट रिक्रूटमेंट की भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाना होगा। अब, होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। अपना मूल विवरण और संपर्क जानकारी प्रदान करके स्वयं को रजिस्टर्ड करें। एक बार हो जाने के बाद, ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फीस का भुगतान करने के बाद कैंडिडेट्स फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार ओवदन पत्र को अच्छी तरह से क्रॉस चेक कर लें। सब डिटेल्स ठीक ढंग से भरने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर दें।