RSMSSB Computer Instructor Recruitment 2022: कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 10 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे होगा सेलेक्शन
RSMSSB Computer Instructor Recruitment 2022 उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले sso.rajasthan.gov.in पर अपनी SO आईडी बनानी चाहिए।इसके अलावा राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल भर्तियों मे 9862रिक्तियां बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए हैं और 901 सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए हैं।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। RSMSSB Computer Instructor Recruitment 2022: अगर आप राजस्थान में रहते हैं और जॉब की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। राजस्थान सबआर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रीयिल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board, RSMSSB) कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (Computer Instructor Posts) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत, कुल 10157 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, वे 9 मार्च, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले www.sso.rajasthan.gov.in पर अपनी SO आईडी बनानी चाहिए। इसके अलावा, राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल भर्तियों मे 9862 रिक्तियां बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए हैं और 901 सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए हैं।
इन तिथियों का रखें ध्यान
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 2 फरवरी, 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 9 मार्च, 2022
RSMSSB कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा तिथि- मई/जून 2022
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, आवेदकों को मई या जून 2022 के महीने में एक लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि सही तिथि बाद में सूचित की जाएगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष आयु के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
RSMSSB Computer Instructor Recruitment 2022: कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले
RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट - rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद, अपने एसएसओ आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने खाते में लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद, 'डैशबोर्ड' के अंतर्गत उपलब्ध भर्ती' पर जाएं और 'अभी आवेदन करें' पर क्लिक करें। इसके बाद अपना विवरण भरें और 'अगला' पर क्लिक करें। यह 'एप्लिकेशन पूर्वावलोकन पृष्ठ' खोलेगा। अपना विवरण जांचें। इसके बाद अब, 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें और फिर 'ओके' पर अपने आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ई-मित्र के माध्यम से करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
RSMSSB Computer Instructor Recruitment 2022:ऐसे होगा सेलेक्शन
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। वहीं भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।