Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRC ER Recruitment 2023: ईस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस वैकेंसी के लिए आज तक करें आवेदन, 3115 पदों पर होनी हैं भर्ती

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 11:55 AM (IST)

    RRC ER Recruitment 2023 अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके आलवा उनके पास एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी निर्धारित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सार्टिफिकेट भी होना चाहिए। इन पदों पर अभ्यर्थी की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

    Hero Image
    RRC ER Recruitment 2023: ईस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए फौरन करें आवेदन, आज है आखिरी तारीख

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। RRC ER Recruitment 2023: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ओर से ईस्टर्न रेलवे के लिए निकाली गई अप्रेंटिस भर्ती के लिए आज 26 अक्टूबर, 2023 को आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो रही है। कुल 3115 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट rrcrecruit.co.in पर जाकर नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं। इसके बाद दिए गए निर्देशानुसार अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर, 2023 से शुरू हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRC ER Recruitment 2023: इन तिथियों का रखें ध्यान

    ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 27 सितंबर 2023

    ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2023

    RRC ER Recruitment 2023:एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके आलवा, उनके पास एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी निर्धारित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सार्टिफिकेट भी होना चाहिए।

    RRC ER Recruitment 2023:ये मांगी है आयु सीमा

    इन पदों पर अभ्यर्थी की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को एज लिमिट में छूट मिलेगी।

    RRC ER Recruitment 2023: ईस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

    ईस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://rrcrecruit.co.in/ पर जाएं। अब, ' Act Apprentices for Training Slot in Eastern Railway Units, Notice No. RRC-ER/Act Apprentices /2022-23. के लिए लिंक पर क्लिक करें। अब अपना विवरण दर्ज करें और 'आगे बढ़ने के लिए क्लिक करें' पर जाएं। अब, दिव्यांग का प्रकार (यदि कोई हो) चुनें और पुष्टि करें। अब ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर आदि सहित अपना मूल विवरण भरें। अब, अपनी यूनिट प्राथमिकता चुनें। स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद शुल्क का भुगतान करें। अब भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    यह भी पढ़ें: CGPEB Recruitment 2023: एग्रीकल्चर में ग्रेजुएट हैं तो यहां है सरकारी नौकरी का मौका, ये है अंतिम तिथि