Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CGPEB Recruitment 2023: एग्रीकल्चर में ग्रेजुएट हैं तो यहां है सरकारी नौकरी का मौका, ये है अंतिम तिथि

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 09:56 AM (IST)

    CGPEB Recruitment 2023 रूरल एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर भर्ती के लिए आज आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फिर करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। यह 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2023 तक एक्टिव रहेगी। इस दौरान अगर कैंडिडेट्स को लगता है कि उनके एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी है तो फिर वे इसमे सुधार कर सकते हैं। हालांकि अभ्यर्थी इस बात का न भूलें कि यह उनके लिए अंतिम मौका होगा

    Hero Image
    CGPEB Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रायपुर की ओर से भर्ती निकाली गई है। (image-freepik)

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। CGPEB Recruitment 2023: अगर आप एग्रीकल्चर फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक दम काम की खबर है। छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रायपुर की ओर से रूरल एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता के तौर पर किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से कृषि/ कृषि अभियांत्रिकी/ उद्यानिकी/ जैव प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री मांगी गई है। इसलिए इन कैंडिडेट्स के पास शानदार मौका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइ पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रायपुर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 305 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। हालांकि, पदों की संख्या में परिर्वतन हो सकती है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि, आज यानी कि 26 अक्टूबर, 2023 को इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे बिना देरी के समय से आवेदन कर दें। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।

    CGPEB Recruitment 2023: इस दिन से ओपन होगी करेक्शन विंडो 

    रूरल एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर भर्ती के लिए आज आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फिर करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। यह सुधार विंडो, 27 अक्टूबर, 2023 से 29 अक्टूबर, 2023 तक एक्टिव रहेगी। इस दौरान अगर कैंडिडेट्स को लगता है कि उनके एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी है तो फिर वे इसमे सुधार कर सकते हैं। हालांकि, अभ्यर्थी इस बात का न भूलें कि यह उनके लिए अंतिम मौका होगा, जिसके बाद उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका नहीं दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Career In Agriculture: एक नहीं एग्रीकल्चर में हैं मल्टीपल करियर ऑप्शन, यहां से जानें डिटेल