Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB JE Recruitment 2025: जेई के पदों पर भर्ती के लिए आरआरबी ने जारी किया शॉर्ट नोटिफिकेशन, आवेदन 31 अक्टूबर शुरू

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 11:37 AM (IST)

    आरआरबी की ओर से आरआरबी जेई के पदों पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार जेई के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं वे जल्द ही इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन 31 अक्टूबर 2025 से शुरू हो जाएंगे। साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।

    Hero Image
    RRB JE Recruitment 2025: विस्तृत विज्ञापन जल्द होगा जारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर, डिपोट मटेरियल सुपरिटेंडेंट जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, वे जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें, इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर, 2025 से शुरू हो जाएगी। साथ ही उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 नवंबर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbguwahati.gov.in भी विजिट कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतने पदों पर निकली भर्ती

    रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर, डिपोट मटेरियल सुपरिटेंडेंट (डीएमसी), केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट के कुल 2570 पदों पर भर्ती निकली है। पद विविरण से संबंधित विस्तृत विज्ञापन जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

    कितना मिलेगा वेतन

    इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35,400 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

    आयु-सीमा

    जूनियर इंजीनियर, डिपोट मटेरियल सुपरिटेंडेंट (डीएमसी), केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

    RRB JE Recruitment 2025: ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

    आरआरबी की ओर से विस्तृत विज्ञापन जारी होने के बाद उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

    • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbguwahati.gov.in पर जाकर विजिट करना होगा।
    • अब वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
    • अब आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी और निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
    • दर्ज की गई सभी जानकारी को भरने के बाद अंत में इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें।

    यह भी पढ़ें: Delhi Police Bharti 2025: एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, 12th पास कर सकते हैं अप्लाई