Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC Statistical Officer Vacancy 2025: राजस्थान में सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 28 अक्टूबर से होंगे स्टार्ट

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 12:02 PM (IST)

    राजस्थान में सांख्यिकी अधिकारी (Statistical Officer/ SO) के 113 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू होकर 26 नवंबर तक पूर्ण की जाएगी। भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरे जा सकेंगे।

    Hero Image

    RPSC Statistical Officer Vacancy 2025 की पूरी डिटेल यहां करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से सांख्यिकी अधिकारी (Statistical Officer/ SO) पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन रपक्रिया 28 अक्टूबर से स्टार्ट की जाएगी। आवेदन शुरू होते ही योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 26 नवंबर 2026 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन ले सकेगा भर्ती में भाग

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने इकोनॉमिक्स/ स्टैटिक्स/ मैथमेटिक्स विथ स्टैटिक्स/ कॉमर्स विथ स्टैटिक्स में द्वितीय श्रेणी के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया हो। उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखते हुए न्यूनम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में शामिल होना के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के लिए आपको आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर अथवा SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर सिटीजन एप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। ओटीआर होने के बाद अभ्यर्थी पोर्टल पर लॉग इन करके रिक्रूटमेंट पोर्टल में जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    RPSC SO Vacancy 2025 Notification

    RPSC Statistical Officer Vacancy

    एप्लीकेशन फीस

    आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज निर्धारित फीस जमा करनी होगी तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। सामान्य उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपये, आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपये निर्धारित की गई है। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

    भर्ती विवरण

    आरपीएससी की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कुल 113 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। कैटेगरी वाइज जनरल (अनरिजर्व) के लिए 42 पद, एससी के लिए 18 पद, एसटी के लिए 14 पद, ओबीसी के लिए 24 पद, एमसीबी के लिए 5 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 10 पद आरक्षित हैं।

    यह भी पढ़ें- BSSC Recruitment 2025: बिहार 2nd इंटर लेवल भर्ती के लिए आवेदन आज से, 23175 पदों के लिए 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई