Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC SI Telecom Vacancy: राजस्थान सब-इंस्पेक्टर टेलिकॉम भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 11:55 AM (IST)

    RPSC SI Telecom Vacancy 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 28 नवंबर से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं । आवेदन की लास्ट डेट 27 दिसंबर 2024 तय की गई है। ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है ऑफलाइन फॉर्म मान्य नहीं हैं।

    Hero Image
    RPSC SI Telecom Vacancy के लिए आवेदन स्टार्ट।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राज्य में सब-इंस्पेक्टर टेलिकॉम पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आरपीएससी की ओर से आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी निर्धारित पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसआई टेलिकॉम पदों के लिए क्या है पात्रता

    आरपीएससी एसआई टेलिकॉम (RPSC SI Telecom Vacancy 2024) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स विषयों के साथ बीएससी उत्तीर्ण किया हो या टेलीकम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीई/ बीटेक या इसके समकक्ष पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी गई है। ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।

    RPSC SI Telecom Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    स्वयं से कर सकते हैं अप्लाई

    • अभ्यर्थी इस भर्ती में स्वयं से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इससे आप अतिरिक्त चार्ज से बच सकते हैं। आवेदन के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
    • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
    • अब आपको अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद उम्मीदवारों को नए पोर्टल पर पहुंचने के बाद पहले पंजीकरण करना होगा।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
    • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    RPSC SI Telecom Vacancy Application Form Link

    कितना लगेगा शुल्क

    एसआई टेलिकॉम पदों पर आवेदन के लिए जनरल (अनारक्षित) एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये जमा करना होगा। ओबीसी, एससी, एसटी एवं बीसी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपये तय की गई है। आवेदन में त्रुटि होने पर उसमें संशोधन किया जायेगा लेकिन करेक्शन करने पर उम्मीदवारों को 500 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना होगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC Junior Assistant: उत्तर प्रदेश में जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती का एलान, 2702 पदों के लिए आवेदन 23 दिसंबर से होंगे शुरू