Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC Junior Assistant: उत्तर प्रदेश में जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती का एलान, 2702 पदों के लिए आवेदन 23 दिसंबर से होंगे शुरू

    उत्तर प्रदेश राज्य में जूनियर असिस्टेंट के 2702 पदों पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 से शुरू की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी के पास यूपीएसएसएससी पीईटी स्कोर कार्ड के साथ ही 12वीं कक्षा उत्तीर्ण और CCC सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 27 Nov 2024 11:46 AM (IST)
    Hero Image
    UPSSSC Junior Assistant Vacancy की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बंपर भर्ती में शामिल होने का सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर जूनियर असिस्टेंट 2702 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 से शुरू की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म भरना होगा, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। एप्लीकेशन फॉर्म लिंक UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर एक्टिव होगा। फॉर्म भरने के साथ ही सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा।

    पात्रता एवं मापदंड

    जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास UPSSSC PET 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना चाहिए। अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही CCC एग्जाम पास करने के साथ ही हिंदी एवं अंग्रेजी में टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए।

    शैक्षिक योग्यता के साथ ही 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    UPSSSC Junior Assistant Vacany 2024 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    परीक्षा पैटर्न/ सिलेबस

    इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मदीवारों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। प्रश्न पत्र में उम्मीदवारों से 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए कुल 100 अंक निर्धारित हैं। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। प्रश्न पत्र में हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता विषय से 30 प्रश्न, सामान्य बुद्धि परीक्षण से 15 प्रश्न, सामान्य जानकारी से 20 प्रश्न, कंप्यूटर एवं सूचना प्रोधौगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रोधौगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान विषय से 15 प्रश्न और उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी विषय से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- RPSC: राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर टेलिकॉम पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 28 नवंबर से होंगे शुरू