Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RITES Apprentice: राइट्स में अप्रेंटिसशिप पदों पर नौकरी पाने का मौका, ITI, डिग्री, डिप्लोमा धारक कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 04:58 PM (IST)

    राइट्स में ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग) डिप्लोमा एवं ट्रेनी अप्रेंटिस पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती में आईटीआई इंजीनयरिंग डिग्री डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए लास्ट डेट 25 दिसंबर 2025 निर्धारित है। इसलिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर लें। एप्लीकेशन प्रॉसेस पात्रता सहित अन्य डिटेल इस पेज से चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    RITES Apprentice 2024 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (RITES) में सरकारी जॉब पाने का सुनहरा मौका है। राइट्स की ओर से ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग), डिप्लोमा एवं ट्रेनी अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 25 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में ITI पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को NAPS पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर एवं अन्य सभी पदों के लिए NATS पोर्टल nats.education.gov.in/student_type.php पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इन पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद फॉर्म की स्कैन की गई कॉपी एवं दस्तावेज https://forms.gle/S9CFJ7YYx4JyKMgw5 लिंक पर जाकर अपलोड कर दें। ध्यान रखें कि अभ्यर्थी दस्तावेज आवेदन की लास्ट डेट तक अवश्य अपलोड कर दें नहीं तो आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    RITES Apprentice Recruitment 2024 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में आवेदन करने के लिए पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है। इसलिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र/ ट्रेड में आईआईटी/ डिग्री/ डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने 18 वर्ष की उम्र प्राप्त न की हो। आयु की गणना 6 दिसंबर 2024 के अनुसार की जाएगी। योग्यता की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से राइट्स की ओर से कुल 223 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग) के लिए 112 पद, ग्रेजुएट (नॉन इंजीनियरिंग) के 29 पद, डिप्लोमा अप्रेंटिस के 36 पद एवं ट्रेनी अप्रेंटिस (ITI) के 46 पद निर्धारित है। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा। पात्रता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी। भर्ती में चयन के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा या इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ लें उसके बाद ही भर्ती में भाग लें।

    यह भी पढ़ें- एनएलसी इंडिया लिमिटेड में ग्रेजुएट एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर आज से आवेदन स्टार्ट, 588 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां