Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएलसी इंडिया लिमिटेड में ग्रेजुएट एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर आवेदन स्टार्ट, इस डेट तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 10:04 AM (IST)

    नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) में ग्रेजुएट एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को फॉर्म की हार्ड कॉपी एवं आवश्यक दस्तावेजों को 3 जनवरी 2025 तक निर्धारित पते पर भेजना होगा। भर्ती के माध्यम से कुल 588 पदों पर भर्ती की जाएगी।

    Hero Image
    NLC Apprenticeship 2024 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए भारत की नवरत्न कंपनियों में से एक नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) में जॉब पाने का सुनहरा मौका है। एनएलसी की ओर से ग्रेजुएट एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र हैं वे ऑनलाइन माध्यम से NLC की ऑफिशियल वेबसाइट www.nlcindia.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थियों को हार्ड कॉपी आवश्यक दस्तावेजों सहित 3 जनवरी 2025 तक निर्धारित पते पर भेजनी होगी। आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

    कौन ले सकता है इस भर्ती में भाग

    इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार नर्सिंग में ग्रेजुएट/ बीएससी नर्सिंग/ इंजीनियरिंग में डिग्री/ नर्सिंग में डिप्लोमा/ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु अप्रेंटिसशिप रूल्स के तहत होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

    कैसे करें आवेदन

    • एनएलसी इंडिया अप्रेंटिसशिप भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर करियर बटन पर क्लिक करें।
    • आप अप्रेंटिसशिप सेक्शन में जाकर भर्ती से सम्बंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
    • अब अभ्यर्थी नए पेज पर मांगी गई सभी डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

    कितना मिलेगा स्टाइपेंड

    इस भर्ती में ग्रेजुएट इंजीनियरिंग अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 15028 रुपये प्रतिमाह एवं बीएससी (नर्सिंग) वाले अभ्यर्थियों को 12524 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा टेक्नीशियन अप्रेंटिस ट्रेनी पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को भी 12524 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

    भर्ती विवरण

    एनएलसी की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कुल 588 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए कुल 336 पद और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए कुल 252 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएशन/ डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IIFCL Recruitment 2024: इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस में असिस्टेंट मैनेजर पदों पर हो रही भर्ती, 23 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई